Ratna Secret | रत्नों को धारण करने से पहले जान लीजिए ये जरुरी बातें

Ratna Secret | रत्नों धारण करने से पहले जान लीजिए जरुरी बातें, यदि हम कोई भी रत्न ऐसे हि पहन ले तो इसका अशुभ प्रभाव हो सकता है। कोई भी रत्न पहनने से पहले किसी अच्छे ज्योतिष से सलाह अवश्य ले।

Ratna Secret

रत्न धारण करने का तीन तरीका होता है।

  1. लग्न द्वारा
  2. राशि द्वारा
  3. महादशा द्वारा

Ratna Secret

लग्न द्वारा रत्न रहस्य

यदि लग्न के द्वारा कोई भी रत्न धारण करने कि सलाह दी जाती है तो वो लग्नेश के हिसाब से दी जाती है। लग्न के स्वामी ग्रह का विवेचन करके यह बताया जा सकता है की कौन सा रत्न धारण किया जा सकता है।

राशि द्वारा रत्न रहस्य

यदि राशि द्वारा कोई रत्न धारण करने कि सलाह दी जाती है तो जन्म कुंडली मे यह देखा जाता है कि जातक कि राशि कौन सी है, और जातक की राशि को देखकर विवेचन किया जा सकता है की कौन सा रत्न धारण किया जाय।

महादशा द्वारा रत्न रहस्य

महादशा द्वारा रत्न धारण करने कि सलाह दी जाती है। जन्म कुंडली मे यह देखा जाता है कि कौन से ग्रह कि महादशा चल रही है, साथ भी यह भी देखा जाता है की उस महादशा में अन्तर्दशा किस ग्रह की चल रही है, महादशा का विवेचन करके भी ज्योतिषों द्वारा रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है।

9 ग्रह और उनके रत्न:

1-सुर्यमानिक
2-चन्द्रमामोती
3-मंगलमूंगा
4-बुद्धपन्ना
5-गुरुपुखराज
6-शुक्रडायमंड
7-शनिनीलम्
8-राहुगोमेद्
9-केतुलह्सुनिया

आज के तारीख मे Original रत्न का मिलना काफी मुश्किल हो गया है। कुछ पैसों के लालच मे बाज़ार मे सबसे ज्यादा नकली रत्न बेच दिए जाते है। रत्न Original है कि नहीं इसकी पहचान मात्र Lab Test से हि पता चल सकता है, लेकिन Lab भी उच्च स्तरीय होना चाहिए, Local Market के लैब कि गुणवत्ता पर विश्वास करना भी काफी मुश्किल है।

GTL Certified Ratna

दोस्तो आज के तारीख मे GTL (Gem Testing Laboratories) द्वारा Certified रत्न हि पहनें, क्योंकि इसको भारत सरकार प्रोमोट करती है, GTL Certified रत्न 100% Original कि Guarantee देते है। GTL Certified रत्न के लिए आप हमें संपर्क करे।

Ratna Secret FAQ:

प्रश्न- लग्न कुंडली और जन्म कुंडली में क्या अंतर है?

उत्तर- लग्न कुंडली और जन्म कुंडली दोनों एक हि है, बस बोलने या देखने का तरीका अलग अलग हो सकता है।

प्रश्न- सबसे शक्तिशाली रत्न कौन सा है?

उत्तर- नीलम सबसे शक्तिशाली रत्न मना गया है, यह शनि का रत्न होता है।

प्रश्न- मुझे कौन सा रत्न पहनना चाहिए?

उत्तर- रत्न पहनने से पहले किसी अच्छे ज्योतिष कि सलाह लेकर हि पहनना चाहिए। 9 प्रकार के रत्नो मे कोई भी रत्न ऐसे हि नहीं धारण करना चाहिए।

दोस्तो आपको मेरा यह Ratna Secret के उपर आर्टिक्ल कैसा लगा, कृपया कमेंट करके जरूर बताइएगा।

Rate this post

Leave a Comment